Noida Sector 144 RWA: नोएडा में लंबे समय से मांग की जा रही सेक्टर 144 आरडब्ल्यूए का कार्यकारिणी का गठन हो गया है. रविवार को इसे लेकर आरडब्ल्यूए के लिए सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें संबधित तमाम लोग इकट्ठा हुए, इस दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया. 


इसके लिए किसी तरह की चुनाव प्रक्रिया नहीं कराई गई थी. सभा में शामिल हुए तमाम सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुनाव न कराकर आपसी बातचीत के बाद कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए हाथ उठाकर सहमति दी. इस बैठक में नम्रता को कार्यकारिणी समिति में संरक्षक बनाया गया. इसके साथ ही संजय चौहान अध्यक्ष बने, उपाध्यक्ष बिजेंदर सिंह को बनाया गया और महासचिव के पद पर भगत सिंह तोगड़ के नाम पर सभी ने सहमति जताई. 


आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष के तौर पर अतुल शर्मा, सहसचिव सतपाल सिंह मनोनीत किए गए. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर नीशू शर्मा, जयवीर बैसला और सोनू चौहान चुने गए. आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी का गठन होने के बाद इस सेक्टर के लोगों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अब इस सेक्टर की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.


'मोदीजी-योगीजी ने एक भी बच्चा पैदा नहीं किया, उन्होंने तो बेरोजगारी रोक दी..' दिनेश लाल यादव निरहुआ