UP News: नोएडा (Noida) के सेक्टर-19 (Sector-19) के एक मकान में IT विभाग ने छापेमारी की है. शुक्रवार देर शाम से चल रही रेड में इनकम टैक्स (Income Tax) के साथ सीबीआई (CBI) की टीम भी शामिल है. वहीं दोनों की टीम कई दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है रेड के दौरान भारी संख्या में कैश ओर दस्तावेज भी बरामद किये गए है.


क्या है मामला?
जानकरी के मुताबिक जिस घर में दोनों विभागों ने रेड मारी है, वहां नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन(NBCC) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल और उनका परिवार रहता है. बताया जा रहा है कि मौके से IT विभाग ने काफी कैश बरामद किया है, जो कि करोड़ों में बताया जा रहा है. भारी संख्या में कैश मिलने के बाद आईटी के अधिकारी द्वारा नोटों की गिनती के लिए मशीने भी मंगाई गई हैं. कहा जा रहा है कि परिवार ने कैश को लेकर दावा किया था, जिसके बाद IT विभाग ने परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज मांगे हैं.


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन क्यों करेंगे शिवपाल सिंह यादव? खुद बताई ये वजह


पुलिस ने दी ये जाननकारी
वहीं परिवार से भी पूछताछ की जा रही है, साथ ही साथ अन्य दस्तावेज खंगाला जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है. माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले को लेकर की गई है या किसी अन्य शिकायत के बाद छापेमारी की गई है.


वहीं जब हमने नोएडा पुलिस से छापेमारी के बारे में जानकरी तो पुलिस ने बताया कि छापेमारी सीबीआई और आईटी द्वारा की जा रही है. पुलिस को शाम में दोनों विभाग की तरफ से सूचना दी गयी थी. हमारी टीम पूरा सहयोग कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: ओपी राजभर, राजा भैया, शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को देंगे समर्थन