(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Galleria Mall Murder News: बृजेश की बिलखती पत्नी ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप, पोस्टमार्टम में ये बात आई सामने
नोएडा के सेक्टर 39 में बने गार्डन गैलेरिया मॉल में एक पार्टी के दौरान हंगामा हो गया था. इस हंगामें में बाउंसरों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उस युवक का नाम बृजेश राय था.
Nodia News: नोएडा (Noida) के सेक्टर 39 में बने गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में एक पार्टी के दौरान हंगामा हो गया था. इस हंगामें में बाउंसरों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उस युवक का नाम बृजेश राय था. अब युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सर में गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है. इसके अलावा उसकी पैर की तल्ली भी फटी हुई और पेट में कुछ तरल पदार्थ मिलने की बात कही गई है.
इस मामले में अब बृजेश की पत्नी का बयान सामने आया है. पत्नी पूजा ने पुलिस और बृजेश के साथ पार्टी करने आए दोस्तों पर भी आरोप गया है. पत्नी का मानना है कि अगर समय से पुलिस और दोस्तों ने बृजेश की मदद की होती तो उसकी मौत नहीं हुई रहती. पत्नी ने सीएम योगी से पति के हत्यारों सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की बात कही.
क्या बोले डीसीपी?
पुलिस ने रेस्टोपब को सील कर दिया है, जिससे की सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके. ये कार्रवाई बृजेश राय के सहयोगी की शिकायत पर किया गया है. सहयोगी ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस संबंध में डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात को लॉस्ट लेमन बार बृजेश अपने छह सहयोगियों के साथ आया था. रात 11 बजे के करीब उसका वहां के कर्मचारियों के साथ बिल को लेकर कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. इस झगड़े में एक युवक को इतनी गंभीर चोट आ गई. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां उसकी मौत हो गई.
क्यों हुई घटना?
डीसीपी ने बताया कि मारपीट के बाद पुलिस और उसके सहयोगी बृजेश को लेकर सेक्टर-41 ते प्रयाग हास्पिटल गए. जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई. पुलिस ने बताया कि सात लोगों को चिंहित किया गया है जिन्होंने उनके साथ बिल चुकता करने के दौरान मारपीट की थी. वहीं पुलिस ने बताया कि ये घटना तब हुई जब राय के सहयोगियों ने बिल में अतिरिक्त चार्ज जोड़ कर 7400 रूपए बना दिया. सिंह ने बताया कि रेस्तरां में काम करने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई