Garden Galleria Mall Case: पब हत्याकांड में पकड़ा गया एक और बाउंसर, अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में हुए बृजेश राय हत्याकांड मामले में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मॉल के एक और बाउंसर को गिरफ्तार किया है. बाउंसर भी पूरी घटना में अज्ञात बताया जा रहा था.
![Garden Galleria Mall Case: पब हत्याकांड में पकड़ा गया एक और बाउंसर, अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार Noida Sector 39 Police Arrest Eighth accused in Garden Galleria Mall Lost Lemons Pub Brijesh Rai Murder Case ann Garden Galleria Mall Case: पब हत्याकांड में पकड़ा गया एक और बाउंसर, अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/cceea1fd8f5c4c3c76436cbc4f23f1f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा (Noida) के गार्डन गैलेरिया (Garden Galleria) के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट (Lost Lemons) में हुए बृजेश राय (Brijesh Rai) हत्याकांड मामले में थाना सेक्टर-39 (Sector-39) पुलिस ने मॉल के एक और बाउंसर को गिरफ्तार किया है. ये बाउंसर भी पूरी घटना में अज्ञात बताया जा रहा था.
क्या बोली पुलिस?
अब पुलिस की गिरफ्त में नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल बाउंसर आ चुका है. वो लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट्स में सोमवार को हुए बृजेश राय हत्याकांड मामले में आरोपी है. दरअसल, पूरे मामले में नौ आरोपी थे. जिसमें एक अज्ञात आरोपी था. आरोपी की पहचान खोड़ा निवासी रोहित तंवर के रूप में हुई है. पुलिस ने इसे हाजीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि घटना में अज्ञात आरोपी को सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रोहित तंवर के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है.
क्या है मामला?
नोएडा में गार्डन गलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार में एक व्यक्ति की बार स्टाफ ने सोमवार की रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके दो दिन बाद ही नोएडा डीएम ने लॉस्ट लेमन बार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था. इस बार का मालिक रघुराज सिंह मुरादाबाद का रहने वाला है. बार में बिलिंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान बाउंसरों ने एक मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सात आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. इस केस में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारे गए शख्स का नाम ब्रजेश राय था. ब्रजेश की आटोप्सी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी मौत सिर में चोट लगने और पेट में तरल पदार्थ पाए जाने की वजह से हुई है.
क्या बोले डीसीपी?
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के एक मॉल में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थी. जिसमें उसकी मौत हो गयी थी. इस केस में कुल नौ लोग इंवॉल्व थे. जिसमें से सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया था. इस मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जो वहां पर सिक्योरिटी में था, इसका नाम रोहित है जिसे जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)