Noida News: नोएडा के सेक्टर 50 में इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. पिछले कई घंटों से इनकम टैक्स विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जिस घर में चल रही है वह पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह का घर है.


छापेमारी जारी
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रामनारायण सिंह के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. रिटायर्ड आईपीएस नोएडा के ए-6 सेक्टर 50 में रहते हैं. वहां इनकम टैक्स की टीम कल देर शाम पहुंची और सारी रात छापेमारी की. अभी भी टीम द्वारा छापेमारी जारी है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी इनकम टैक्स की टीम घर पर मौजूद है और साक्ष्यों को तलाशने की कोशिश कर रही है.


कई अहम सबूत लगे हाथ
सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स विभाग को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. यही वजह है कि टीम पिछले कई घंटों से घर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को जो जानकारी मिली थी और उसी के आधार पर यह छापेमारी की गई है. इनकम टैक्स विभाग की टीम जब घर पर पहुंची तो उसको कई सबूत हाथ लगे हैं. यही वजह है कि उन सबूतों की सच्चाई जानने के लिए टीम पिछले कई घंटों से घर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि जो सबूत उसके हाथ लगे हैं उनकी सत्यता की पड़ताल की जा सके.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: कासगंज में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, जिन्ना और गन्ना के मुद्दे पर कही ये बात


UP Election 2022: PM मोदी ने संभाली BJP के प्रचार की कमान, आज करेंगे वर्चुअल महारैली, जानें- कितनी सीटों पर नजर