UP Crime News: उत्तर प्रदेश में दिल्ली (Delhi) से नोएडा (Noida) में शुक्रवार देर रात को गोली चलने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों की मानें नोएडा में देर रात रोड़ रेज के मामले में गोली चली है. इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.


नोएडा में शुक्रवार देर रात सेक्टर 62 के पास गोली चलने की घटना सामने आई है. घटना के बाद इलाके में आसपास की सारी दुकानें बंद हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार दुकान बंद करके वापस लौट रहे रचित चौहान नाम के व्यापारी पर गोली चली है. व्यापारी पर दो बाइक सवार युवकों ने गोली चलाई है. सूत्रों का दावा है कि युवकों से कहासूनी के बाद ये गोली बारी की घटना हुई है.


UP Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर मचा घमासान, बस्ती में कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी


युवकी की मौत
नोएडा स्थित सेक्टर 62 के पास रजत विहार के पास गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस घटना का मामला नोएडा स्थित सेक्टर 58 थाना में दर्ज किया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.


गौरतलब है कि अतीक अहमद हत्याकांड के बाद से ही यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है. राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल विपक्षी दलों के ओर से उठाए जा रहे हैं. सपा समेत अन्य दलों ने योगी सरकार की पुलिस पर जमकर जुबानी हमला बोला है. हालांकि ईद के मौके पर राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. खास तौर पर प्रयागराज के मुस्लिम बहुत इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.