Noida News: नोएडा के थाना 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित चौराहे के पास पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मारुति सुजुकी में सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि अन्य दो को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश बड़े शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो गाड़ी में लिफ्ट देकर सवारियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.


लूट की घटना को अंजाम दिए थे
थाना सेक्टर 58 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच जयपुरिया चौराहा सेक्टर 62 ए ब्लाक में हुई पुलिस मुठभेड के दौरान अर्जुन, मिथलेश कुमार पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जुबैर अहमद सुनील कुमार को कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया गया है. इनके द्वारा शुक्रवार की शाम को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अन्तर्गत एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.


पुलिस पर फायरिंग करने लगे
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो इनपुट के आधार पर पुलिस चौराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी. तभी ये चार बदमाश संदिग्ध अवस्था मे मारुति सिजुकी में सवार आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जबाबी फायरिंग में अर्जुन और मिथलेश कुमार पैर में गोली लगने के घायल हो गए जबकि जुबैर अहमद और सुनील कुमार को पुलिस ने ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया.


क्या क्या हुआ बरामद 
इनके पास से पुलिस ने लूट के 4,600 रूपये नकद, लूटा गया मोबाइल फोन, एक बैग, कपडे, घरेलू सामान, 4 तमंचे, 8 जिन्दा, 3 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एसएक्स 4 कार बरामद किया है. इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. अभी तक  इनके खिलाफ लूट के करीब आधार दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें:


Ayodhya News: सरयू तट पर विकलांग व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या से अफरा-तफरी, महिला ने बताया आंखों देखा हाल


UP TET Exam: यूपी टीईटी परीक्षा आज, घर से निकलने से पहले पढ़ ले ये खबर, नहीं तो ट्रैफिक जाम का करना पड़ सकता है सामना