Noida Sector 63 Fire: नोएडा के H-111 सेक्टर 63 की आई टी कंपनी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. हलांकि अभी आग लगने की वजह एसी से हुए शोर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. वहीं इस मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़ी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं. यह आग आईटी कंपनी के प्रथम तल पर लगी है और आग लपटें भी दूर से ही दिखाई दे रही हैं. 


इससे पहले आज ही यूपी के सीतापुर के स्थित एक कपड़े के शोरूम में शॉर्ट सर्किट का कारण आग लग गई. इस आग को लेकर CFO सुभाष सिंह ने बताया, "हमें आग लगने की सूचना मिली थी, हम तत्काल अग्निशामक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे. तीन मंजिला इमारत की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगी हुई थी. आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया. अगर आग तत्काल नहीं बुझाई जाती तो ये भीषण हो सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है."


वहीं यूपी के बुलंदशहर में भी आवास विकास पुलिस चौकी में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगी है. इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण रोहित मिश्रा ने कहा, "सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया गया है. पुलिस अधिकारी भी मौके पर हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है."


बता दें कि भीषण गर्मी के बीच यूपी के कई जिलों से आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं और वहीं दमकल विभाग भी आग की घटनाओं पर त्वरित एक्शन ले रहा है. वहीं आग की घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और अग्निशमन विभाग को विशेष दिशा निर्देश जारी किए है. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.


आग लगने की घटना पर तुरंत हो एक्शन, अलर्ट पर फायर ब्रिगेड, सीएम योगी ने दिए निर्देश