दिवाली पर नोएडावासियों को तोहफा, आज से खुल गया सेक्टर 71 अंडरपास, जानें डिटेल
Noida Underpass Opens: नोएडा में सेक्टर 71 अंडरपास को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. अंडरपास को बनने में लगभग तीन साल का समय लगा. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा.
नोएडा प्राधिकरण ने दिवाली से पहले शहरवासियों को तोहफा दिया है. आम जनता के लिए सेक्टर 71 अंडरपास को खोल दिया गया है. इस अंडरपास के चालू होने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी. बता दें कि अंडरपास का काम शुरू होने के चलते नोएडावासी पिछले कई दिनों से जाम की समस्या से जूझ रहे थे. ऐसे में दिवाली के मौके पर अंडरपास को चालू कर प्राधिकरण ने तोहफा दिया है.
प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर मुकेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 37 एक साइड से नोएडा एक्सटेंशन तक यह रेड लाइट फ्री करने पर काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेक्टर 71 अंडरपास को आज जनता के लिए खोल दिया गया. इस अंडरपास से सेक्टर- 53, 61, 71, 72, 73, 119, 120, 121, 122, पर्थला, सरफाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी, छिजारसी, शाहबेरी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, बिसरख और सूरजपुर की ओर जाने वाले लोगों का काफी आसानी हो गई. अंडरपास शुरू होने से हिंडन एनएच-9 से भंगेल के बीच अंडरपास के ऊपर से होते हुए लोग आसानी से आ जा सकेंगे.
लगभग तीन साल में तैयार हुआ अंडरपास
उन्होंने बताया कि अंडरपास को बनने में करीब 2 साल 9 महीने लगे. अंडरपास को बनाने में लगभग 59 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस अंडरपास का कार्य प्रभावित हुआ. यही वजह है कि करीब 6 से 8 महीने देरी से इस अंडरपास का काम पूरा हो पाया है. अधिकारियों का मानना है कि इस रूट से करीब एक लाख वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं.
ये भी पढ़ें: