Delhi NCR News: नोएडा सेक्टर 121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने एक युवती की शादी कराकर मिशाल पेश की है. पांच वर्ष से सोसायटी में घर- घर सब्जी पहुंचा रही युवती को लोगों ने बेटी माना. सोमवार को सोसायटी के क्लब हाउस में शादी कराई व घरेलू उपयोग का पूरा सामान दहेज के रूप में दिया.

बता दें क्लियो काउंटी सोसायटी के बाहर दिल्ली के जैतपुर निवासी सतपाल कोरोनाकाल से सब्जी बेचने का कार्य कर रहे हैं. उनके चार बेटियां व दो बेटे हैं. तीन बेटियों की शादी वह कर चुके हैं. सबसे छोटी बेटी पूजा की शादी क्लियो काउंटी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने की. आपसी सौहार्द का ये दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलता है. 


सोसायटी वालों ने वर-वधू के शादी का खर्चा उठाया
सोसायटी के सदस्य आरके अरोड़ा ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान सभी लोग अपने घर पर ही सब्जी मंगाते थे. फोन करने पर पूजा सभी के घर पर सब्जी पहुंचाने के लिए आती थी. कोरोनाकाल के दौरान उसने सोसायटी के लोगों की काफी मदद की. अगर कोई घर पर अकेला है तो उसके फोन करने पर बिना देरी के पूजा सब्जी पहुंचाती थी. उसके कार्य के प्रति निष्ठा व जिम्मेदारी को मानते हुए सोसायटी के लोगों ने उसको बेटी माना. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उसकी शादी की जिम्मेदारी सोसायटी के लोगों ने उठाई. सदस्य अनिल पालीवाल ने बताया कि रोहित नाम के युवक से पूजा की शादी की गई है. रोहित पहले सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था, पर अब एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है. वर-वधू पक्ष के लोग शामिल

सोसायटी के क्लब हाउस में शादी हुई. इसमें वर-वधू के पक्ष समेत सीनियर सिटीजन सोसायटी के परिवारों के कुल 200 से अधिक लोग शामिल हुए. खाने-पीने का इंतजाम भी सोसायटी के सदस्यों को किया. सोसायटी के लोगों ने घरेलू उपयोग का सभी जरूरी सामान दहेज के रूप में दिया. धूमधाम से दोनों की शादी कराकर ससुराल को विदा किया गया. इस दौरान सोसायटी के अन्य लोग मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान को 27 अलग-अलग मामलों में बड़ी राहत! कोर्ट ने किया ये अहम फैसला