बागपतः शूटर दादी चंद्रो तोमर को लेकर यूपी सरकार की बड़ी घोषणा कर दी है. अब नोएडा के शूटिंग रेंज का नाम शूटर दादी के नाम पर रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि नोएडा की शूटिंग रेंज का नाम शूटर दादी चंद्रो के नाम जाना जाएगा. यह जानकारी जैसे ही बागपत के जौहड़ी गांव में शूटर दादी के घर पहुंची तो परिजनों ने योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है.


बागपत के जौहड़ी गांव में दो दशक पहले शूटर दादी चंद्रो तोमर ने घास-फूंस की शूटिंग रेंज से निशानेबाजी की शुरुआत की थी. वह अपनी पोती शैफाली तोमर को अभ्यास कराने जाया करती थी, लेकिन उसके साथ-साथ वह भी अभ्यास करने लगी. ढलती उम्र में शूटर दादी ने निशानेबाजी की प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर कई सोने, चांदी और कांस्य के पदक भी जीते.


श्रम शक्ति सम्मान से भी नवाजा गया


चंद्रो तोमर की उपलब्धियों को देखते हुए व्योश्रेष्ठ सम्मान, नारी शक्ति अवार्ड, श्रम शक्ति सम्मान दिया गया. चंद्रो तोमर इंडियाज गॉट टैलेंट, बिग सेलिब्रिटी चैलेंज, सत्यमेव जयते आदि रियलटी शो में छाई रहीं. जौहड़ी गांव की रहने वाली शूटर दादी चंद्रो तोमर की जिंदगी पर दो साल पहले बॉलीवुड फिल्म ‘सांड की आंख’ भी बनाई गई. 30 अप्रैल को कोरोना महामारी से शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया. फिलहाल मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद चंद्रो तोमर के परिजनों ने खुशी जताई है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए इसे सराहनीय पहल बताया है. 


परिजनों ने जताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार


चंद्रो तोमर के परिजनों ने कहा, 'ये सुनकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है और दादी की इच्छा थी कि बच्चे खेल में आगे जाए और इसी कारण दादी ने घर पर भी अपनी एक शूटिंग रेंज बनाई है. जिससे की बच्चे सीख पाए और गांव के बच्चों को सुविधा मिल पाए. सीएम योगी ने नोएडा रेंज के लिए नाम घोषणा की है यह सुनकर बहुत खुशी हुई है और हम योगी सर का धन्यवाद करना चाहेंगे.'


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार बोले- आंखों का इलाज कराने आया हूं, केंद्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर कही ये बात


चिराग पासवान का अपने समर्थकों के नाम खुला पत्र- लोक जनशक्ति पार्टी हमारी थी और हमारी रहेगी