Shrikant Tyagi: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में सोसाइटी में हंगामा करने वाले 6 लोगों को मिली बेल, पीड़िता को दी थी धमकी
नोएडा की एक सोसाइटी में पीड़ित महिला को धमकाने और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों को आज कोर्ट ने जमानत दे दी है.
UP News: श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में यूपी के नोएडा (Noida) की ग्रांड ओमैक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में हंगामा करने और पीड़ित महिला को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों को आज जमानत मिल गई. श्रीकांत त्यागी का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सोसाइटी में महिला को धमका रहा था. चौतरफा हो रही आलोचना के बाद उसके समर्थक सोसाइटी में घुस आए थे.
9 अगस्त को गिरफ्तार किए गए थे 6 आरोपी
इन लोगों को 9 अगस्त को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. वहीं श्रीकांत त्यागी भी इस मामले में फिलहाल जेल में हैं. बताया जा रहा है कि 8 अगस्त की देर रात को 15-20 युवक सोसाइटी में घुस गए थे और उन्होंने हंगामा किया था. सोसाइटी में विरोध होने के बाद ज्यादातर फरार हो गए थे लेकिन छह युवकों को पकड़ लिया गया था. इन्हीं को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया गया था. हालांकि आज उन्हें जमानत दे दी गई है.
Hapur News: ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से गूंज उठी जिला अदालत, हरियाणा से पेशी पर आए आरोपी की हत्या
उधर, श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त का वीडियो वायरल हुआ था और चौतरफा विरोध के बीच वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419, 482 के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है और सोसाइटी में उसके द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा गया है. श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद जहां राजनीति तेज हो गई थी वहीं इलाके का त्यागी समाज उसके परिवार के समर्थन में खड़ा हो गया था जिनका यह कहना था कि श्रीकांत की गलती की सजा उसके परिवार को नहीं मिलनी चाहिए.
Azamgarh News: आजमगढ़ में सड़कों की हालत खस्ता, अब BJP सांसद निरहुआ ने किया ये बड़ा दावा