Smog Tower In Noida: नोएडा के सेक्टर 16 ए ग्रीन बेल्ट में आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने स्मॉग टावर का उद्घाटन कर नोएडा वासियों को जहरीली हवा से बड़ी राहत देने का काम किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह टावर एक ट्रायल के रूप में लगाया गया है अगर इस टावर का रिजल्ट अच्छा रहा तो नोएडा और गाजियाबाद के अन्य इलाकों में भी यह टावर लगाए जाएंगे ताकि लोगों को शुद्ध हवा मिल सके.
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा इस टावर के शुरू होने से नोएडा वासियों को दूषित हवा से राहत मिलेगी साथ ही यह टावर ट्रायल के रूप में लगाया गया है उत्तर प्रदेश में यह पहला टावर लगा है. अगर यह टावर बेहतर रिजल्ट देता है तो ऐसे टावर नोएडा और इसके आसपास के इलाकों में लगाए जाएंगे ताकि लोगों को दूषित हवा से राहत मिल सके. नोएडा के सेक्टर 16-A में स्मॉग टावर के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी जुबान के प्रदूषण को खत्म कर काम के बारे में सोचें तो ज्यादा बेहतर होगा.
वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर दूसरा निशाना साधते हुए कहा कि अब तो सर्वोच्च न्यायालय ने भी टिप्पणी की है कि विज्ञापन पर खर्च ज्यादा किया जाता है काम पर कम, तो अब केजरीवाल सरकार को सोचना चाहिए. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर उद्योगों को बंद करने पर कहा कि उद्योगों को बंद न किया जाए बल्कि उद्योगों को निश्चित मानकों के आधार पर चलाने की जरूरत है जो दिल्ली सरकार नहीं कर रही है.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बताया स्मॉग टावर को बी एच ई एल ने खुद डिजाइन किया है. कम खर्चे में तैयार किया है. अब इस पर और काम किया जाएगा ताकि इसे बेहतर डिजाइन देते हुए सस्ते दामों में तैयार किया जाए जिससे इसका उपयोग प्रदेश व देश के अन्य जगहों पर किया जा सके.
इस टावर को बनाने में करीब 37 लाख रुपए का खर्च आया है. इस टावर की करीब 20 मीटर ऊंचाई है और व्यास करीब 4.5 मीटर यह टावर करीब 1 वर्ग किलोमीटर तक कि दूषित हवा को शुद्ध हवा में तब्दील करेगा और आम जनता को दूषित हवा से राहत देगा. इस टावर से उम्मीद है कि नोएडा के सेक्टर 14 फिल्म सिटी वास सेक्टर 15 के लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी.
Noida Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश