UP News: सर्दियों में धुंध और कोहरे से सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है और इन्हीं सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान भी गवां देते हैं. इन हादसों को रोकने के लिए और ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस अब हर रोज नोएडा की 12 जगह पर यातायात बुलेटिन जारी करने वाली है जिसके तहत आमजन को ट्रैफिक की जानकारी दे दी जाएगी. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि किन सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा है और कहां से यात्रा करना आसान रहेगा. लोगों को यातायात से संबंधी सभी जानकारियां भी दी जाएंगी.


डीसीपी  ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने एबीपी को बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक वाहनों की गति को कम कर दिया गया है. बता दें कि जो हल्के वाहन अमूमन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलते थे अब 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल पाएंगे. इसके साथ ही जो भारी वाहन होते हैं जिनके स्पीड अमूमन 80 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, वह बस 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल पाएंगे.


12 जगह पर यातायात संबंधी बुलेटिन जारी किया जाएगा
इसके साथ ही डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 12 जगह पर यातायात संबंधी बुलेटिन जारी किया जाएगा, जिससे लोगों को व्यस्त समय में सुबह 8:00 से 9:00 बजे और फिर दोपहर 12:00 से 2:00 और शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक ट्रैफिक से संबंधित सभी जानकारियां दी जाएगी. इसके साथ ही लोग नोएडा ट्रैफिक पुलिस को भी 997100 901 पर फोन करके ट्रैफिक संबंधी जानकारी ले सकते हैं.


यह नंबर कभी भी लोगों को ट्रैफिक संबंधी जानकारी देगा इसके साथ ही इससे लोग यह भी पता कर सकते हैं कि कौन से इलाकों में ट्रैफिक सबसे ज्यादा है और कहां से यात्रा करना परेशानी का सबब बन सकता है. बता दें कि 12 जगहों पर यातायात बुलेटिन जारी किया जाएगा वहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही जाम की स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस को अपडेट करेंगे जिससे वहां से गुजरने वाले जितने भी यात्री हो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.


यह भी पढ़ें-


UP News: दिल्ली से लखनऊ आ रहा विस्तारा एयरलाइंस का विमान पक्षी से टकराया, बाल-बाल बचे 148 यात्री


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में सेना से जुड़े परिवारों को क्यों लुभा रही हैं पार्टियां, कितना वोट है?