Dussehra 2023: नोएडा स्टेडियम में रावण दहन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी से रहेगी नजर
Noida Ravana Dahan: नोएडा स्टेडियम में रावण का पुतला इस बार 70 फीट का, कुंभकरण का पुतला 65 फीट का और मेघनाद का पुतला 60 फीट का बनाया गया है. इन सभी में करीब 7000 पटाखे लगाए जा रहे हैं.
![Dussehra 2023: नोएडा स्टेडियम में रावण दहन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी से रहेगी नजर Noida Stadium Ravana Dahan Police deployed and CCTV Monitored traffic divert Dussehra 2023: नोएडा स्टेडियम में रावण दहन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी से रहेगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/f766d092b7fa84b5f3a8dbdcbc0833a51698083213549487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: नोएडा स्टेडियम में रामलीला का आयोजन चल रहा है और मंगलवार को रावण दहन का कार्यक्रम होना है. जिसके चलते रामलीला कमेटी ने पूरी तरीके से तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा से पूरे इलाके की मॉनीटरिंग भी की जाएगी.
इस बार रावण दहन पर विशेष तौर से प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखे लगाए जा रहे हैं ताकि वातावरण ज्यादा प्रदूषित न हो. रामलीला कमेटी के आयोजक संजय बाली ने बताया है कि इस बार भी व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही साथ मेला परिसर में वालंटियर को लगाया गया है. ताकि आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो.
70 फीट का है रावण का पुतला
उन्होंने बताया है कि रावण का पुतला इस बार 70 फीट का, कुंभकरण का पुतला 65 फीट का और मेघनाद का पुतला 60 फीट का बनाया गया है. इन सभी में करीब 7000 पटाखे लगाए जा रहे हैं. प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखे पर विशेष ध्यान रखा गया है.
300 से 400 पुलिसकर्मी नोएडा स्टेडियम में होंगे तैनात
पुलिस व्यवस्था के बारे में बताते हुए एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया है कि करीब 300 से 400 पुलिसकर्मी नोएडा स्टेडियम में होने वाले रावण दहन के प्रोग्राम में तैनात रहेंगे और आसपास के इलाकों में डायवर्जन भी किया गया है. इमरजेंसी एग्जिट गेट भी बनाए गए हैं.
दिल्ली में लेजर लाइट्स से आकाश में दिखाए जांएगे रावण के पुतले
वहीं इस बार दिल्ली की रामलीला में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले आसमान में खड़े दिखाई देंगे. इस बार दिल्ली की रामलीला के लिए डिजिटल पुतले होंगे जो लेजर लाइट्स से खुले आकाश में बनाए और दिखाएं जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)