नोएडा. यूपी में टीकाकरण के महाभियान की आज से शुरुआत हो रही है. 'मिशन जून' अभियान के तहत अगले 30 दिनों में एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा. इस अभियान के तहत नोएडा में भी खास अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मंगलवार से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे अभिभावकों को टीका लगाया जाएगा, जिनके बच्चों की उम्र 12 साल से कम है. सोमवार को अधिकारियों ने इस अभियान के आगाज का ऐलान किया.
दो सेंटर बनाए गए
12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. ग्रेटर नोएडा के जेपी इंटरनेशनल स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों सेंटरों में लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी.
'टीकाकरण अभियान मिशन जून का आगाज'
उधर, प्रदेशभर में आज से टीकाकरण के लिए 'मिशन जून' का आगाज हो गया है. मिशन जून अभियान के तहत 30 दिनों में 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मिशन जून के तहत पूरे प्रदेश में ड्राइवर, वेंडर, और रिक्शा चालकों के लिए 15 जून से खास वैक्सीन अभियान चलाया जाएगा. ये वो लोग हैं जो जिन्हें अपने काम के सिलसिले में कई लोगों से मिलना होता है.
6 हजार वैक्सीनेशन केंद्र बनेंगे
लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार राज्य भर में लगभग 6 हजार टीकाकरण केंद्र स्थापित करेगी. अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बिना परेशानी के टीका लगाया जाए.
नोएडा में कोरोना कर्फ्यू में राहत नहीं
नोएडा में अभी लोगों को कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी. नोएडा में कोरोना के एक्टिव मामले 600 से ज्यादा हैं. जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां 30 जून तक धारा 144 लगा दी गई है. नोएडा प्रशासन की ओर से गाइडलाइंस भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: