ग्रेनो, एबीपी गंगा। नोएडा एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश घुमन्तु बावरिया गैंग का एक लाख का ईनामी बदमाश है। बता दें कि बदमाश सूरज को नोएडा STF यूनिट ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।



ईनामी बदमाश सूरज यूपी के गोंडा में गार्ड की गोलीमार कर हत्या के बाद 50 लाख की डकैती कर फरार हो गया था। बदमाश की सूचना मिलते ही एसटीएफ ने थाना फेस दो क्षेत्र में मुठभेड़ कर बदमाश को दरदबोचा। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक व तमंचा बरामद किया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।