Facebook HQ Phone: नोएडा (Noida) के युवक ने लाइव  वीडियो बनाकर फेसबुक (Facebook) पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में युवक मच्छर मारने की दवा पीता हुआ दिखा. इसके बाद अमेरिका (America) में फेसबुक के आफिस से इसकी जानकारी भारत सरकार (Indian Govt) को दी गई. वहां से यूपी सरकार और फिर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police Commissionerate) को दी गई. सूचना मिलते पुलिस में हड़कंप मच गया.


युवक की लोकेशन तक पहुंची पुलिस
आनन-फानन में पुलिस टीम युवक की आईपी एड्रेस के जरिए उसके लोकेशन तक पहुंची. युवक को अस्पताल लाकर मेडिकल जांच करायी गयी. बाद में माफीनामा लिखवा कर उसे छोड़ दिया गया. युवक अपने माता पिता के साथ रहता है. वह 10वीं क्लास का छात्र है.


लाइक के लिए की एक्टिंग पड़ गई भारी
थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि युवक लाइक के लिए इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है. मंगलवार रात को भी वह फेसबुक पर लाइव हुआ. इसके बाद उसने मच्छर मारने वाली शीशी में पानी भरकर पीने की एक्टिंग की. इसके बाद बेहोशी की एक्टिंग करने लगा. ये वीडियो अमेरिका में फेसबुक मुख्यालय ने देखा और भारत सरकार को जानकारी दी.


रात दो बजे 50 घरों के खटखटाए दरवाजे
लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां 50 से ज्यादा कमरे थे और सभी किराए पर रहते थे. पुलिस ने सभी दरवाजों को खटखटा कर युवक की तलाश की, जिसके बाद युवक मिला. 


कराई जा रही काउंसेलिंग
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस पहुंची तब युवक आराम से अपने कमरे में सो रहा था. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर आए और मेडिकल जांच कराई गई. बाद में उससे माफीनामा भी लिखवाया गया. अब उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है.


यह भी पढ़ें : UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को दी धमकी, कहा- 'मुझे पार्टी से निकाल दें, मैं किसी...'