Noida Suicide Case: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी से झगड़ा होने के बाद गोल्फ सिटी मेट्रो स्टेशन (Golf City Metro Station) पर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह करीब 8:40 की है. सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार व्यक्ति की उम्र करीब 47 साल है और उसकी पहचान राजेश (Rajesh) के रूप में हुई है. मृत व्यक्ति हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) जिले के गोच्छी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.


पुलिस की जांच में पता चला है कि राजेश पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था. तभी गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि राजेश ने सामने से आ रही मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. राजेश सूरजपुर में स्थित एमआरएफ टायर कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. राजेश ने गुस्से में आकर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या की. इसकी वजह से कुछ देर तक मेट्रो की सेवा भी बधित रही.


ये भी पढ़ें- Greater Noida Crime: मर्चेंट नेवी अधिकारी के घर नौकरानी ने कराई थी डकैती, 2 महिला सहित 6 गिरफ्तार


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस


मृतक राजेश ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में पत्नी के साथ रह रहा था. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि मेट्रो स्टेशन पर किसी शख्स के ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह से आत्महत्या करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले बीते 1 सितंबर को तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ट्रेन के आगे कूद गया था. बाद में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.


ये भी पढ़ें- Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 29 लाख के ड्रग्स के साथ 3 छात्र गिरफ्तार किए गए, सोशल साइट से चला रहे थे धंधा