Suicide in Noida: नोएडा (Noida) के सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) के सामने बने एक सिटी पार्क में दिल्ली (Delhi) की एक लड़की ने सुसाइड कर लिया है. उसने पार्क में खुद पर डीजल डाला और आग लगा ली, जिसके बाद उसकी आवाजें सुनकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस बीच पुलिस जब तक लड़की को लेकर अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने लिखा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई और अपने परिवार वालों से माफी भी मांगी है.

 

इससे पहले लड़की ने पार्क में आत्मदाह किया और फिर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. आस-पास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उसका फायदा नहीं हुआ. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंचीं तो लड़की को अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने जब लड़की की पहचान करने कि कोशिश की, तब पता चला कि वह दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश की रहने वाली है और उसकी उम्र 23 साल थी. घटनास्थल पर पुलिस को युवती का फोन भी मिला, जिसके जरिए उसके परिजनों को पूरी जानकारी दी गई.

 

मोबाइल और पर्स भी हुआ बरामद

 

इस मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी इलारमण ने बताया कि लड़की ने जहां सुसाइड किया, वहां 2 लीटर की एक बोतल मिली, जिसमें डीजल था. साथ में आधी लीटर से भरी हुई डीजल की बोतल, उसका एक पर्स, मोबाइल और सुसाइड नोट मिला है. वहीं परिवार वालों से बात करके और सुसाइड नोट से यह साफ हो गया कि वह किसी बात से काफी परेशान थी. फिलहाल पुलिस यही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर लड़की किस बात से इतना परेशान थी, जिसकी वजह से उसने दिल्ली से नोएडा आकर आत्महत्या कर ली.

 

सुसाइड नोट में इन लोगों से मांगी माफी

 

पुलिस को लड़की के पास से जो सुसाइड मिला है, उसमें उसने अपने घर वालों से माफी मांगी है. उसने अपने माता-पिता के लिए लिखा कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है. इसके साथ उसने अपने भाई के लिए भी लिखा है कि उसके एग्जाम चल रहे हैं. ऐसे मौके पर उसने यह कदम उठाया, इसलिए उसे माफ कर दे. इसके अलावा अपनी दादा-दादी और परिवार के दूसरे लोगों से भी लड़की ने माफी मांगी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

 

ये भी पढ़ें-