Noida Supertech Twin Tower: सुपरटेक बिल्डर द्वारा अवैध रूप से बनाये गए ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू हो गई है. हाई टेक मशीन के साथ-साथ इंजीनियर समेत 100 लोगों की टीम मौके पर काम पर लगी है. सुप्रीम कोर्ट ने टावर ध्वस्त करने की समय सीमा तय करने का आदेश दिया था.


20 फरवरी से 22 मई तक टावर ध्वस्त करने का समय है. टावर तोड़ने के बाद 22 अगस्त तक मलवा हटाने का काम होगा. लगभग 17.55 करोड़ की लागत से दोनों टावर ध्वस्त होंगे. 40 मंजिल टावर से 13.35 करोड़ का मलबा निकलेगा.


विस्फोट के जरिए ट्विन टावर को गिराया जाएगा
बता दें कि नोएडा सेक्टर 93 ए में बना ट्विन टावर लंबे समय से चर्चा में है. ट्विन टावर को गिराने का काम सुपरटेक ने मुंबई की कंपनी एडिफिस को दिया है. कंपनी को एडवांस के रूप में पेमेंट कर दिया गया है. टावर को 10 सेकंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा. विस्फोट के जरिए ट्विन टावर को गिराया जाएगा.


नोएडा प्राधिकरण ने ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के साथ ही मलबे को हटाए जाने को लेकर भी तैयारी करना शुरू कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त तक कंपनी मलबे को साफ कर लेगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अपर्णा यादव समेत मुलायम सिंह यादव परिवार के इन सदस्यों ने नहीं डाला वोट, जानें वजह


UP Election 2022: ओवैसी ने विरोधियों पर निकाली भड़ास, कहा- अगर जिंदगी बाकी रही तो 2024 में फिर सबकी नींद हराम करेंगे