(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Twin Tower Demolition Plan: ट्विन टॉवर ब्लास्ट के लिए 100 मीटर की दूरी पर बना है पूरा प्लान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 ए (Sector-93) स्थित सुपरटेक के ट्विन टॉवर (Supertech Twin Tower) को गिराने की तैयारी पूरी हो गई है. इसके लिए एक खास प्लान तैयारी किया गया है.
Noida Supertech Twin Tower Demolition Plan: नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 ए (Sector-93) स्थित सुपरटेक के ट्विन टॉवर (Supertech Twin Tower) को रविवार दोपहर 2:30 बजे गिरा दिया जायेगा. सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता (Chetan Dutta) ने ट्वीन टॉवर ब्लास्ट के बारे में जानकारी दी है.
भारतीय ब्लास्टर ने बताया, "हम छह लोग 100 मीटर की दूरी पर रहेंगे. इस दौरान तीन फॉरेन एक्सपर्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ ही एक नोएडा पुलिस का अधिकारी भी मौजूद रहेगा." उन्होंने बताया, "कई बार कनेक्टिविटी ब्रेक हो जाती है तो उसके ब्रेकेज को देखने के लिए हम 100 मीटर के दूरी पर रहेंगे. हम कनेक्टिविटी मीटर में देखेंगे. जैसे ही वहां पर लगी लाल लाइट जलेगी, मतलब सब कनेक्टिविटी ठीक है. तार हमारे ब्लास्ट के साइट से डायनेमो तक आएंगे."
Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे पर बोलीं स्मृति ईरानी- वो अब आजाद हुए लेकिन अमेठी तो...
यहां हुई है तैयारी
भारतीय ब्लास्टर के चेतन दत्ता ने बताया, "हमलोग एन95 मास्क और आवाज के लिए इयर बड पहनेंगे. ट्विन टॉवर में एक बड़ा पिलर है जिसे हम फैट बॉय कहते हैं. उसको ब्लास्ट करने के लिए खास तरह का इमल्शन एक्सप्लोसिव लगाया है. ये हेवी एक्सप्लोसिव है, पूरा पिलर कंक्रीट का भरा हुआ है. इस पिलर में तीन से पांच छेद हैं, जिनकी गहराई पांच मीटर तक है. इसमें 250 ग्राम से एक किलो तक एक्सप्लोसिव इस्तेमाल किया गया है."
उन्होंने बताया कि मुझे कुल 20 साल का अनुभव है. मुझे डायनामाइट और गुण पाउडर की महक बहुत पसंद है. हालांकि डिस्ट्रक्शन पहली बार करूंगा. शुक्रवार तक मैं नर्वस था लेकिन अब मैं बहुत कॉन्फिडेंट और एक्साइटेड हूं. मैं अब खूश भी हूं. शुक्रवार को हम लोगों ने शनि मंदिर में पूजा की है. वहीं ब्लास्ट से पहले लोगों को कुछ खास बातों का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है. इसकी जानकारी प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने दी है.
ये भी पढ़ें-