Supertech Twin Towers Demolition: नोएडा सेक्टर-93A (Noida Sector-93A) सुपरटेक एमरॉल्ट कोर्ट अपार्टमेंट के आसपास की सोसाइटी को पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि 28 अगस्त यानी टावरों को गिराए जाने वाले दिन कोई भी सोसाइटी की छत पर जमा न हो और न ही कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करे. यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा लोगों को इस दौरान अपनी बालकनी में भी खड़े होने की अनुमति नहीं होगी.
ट्विन टावर के आसपास हैं कुल 6 सोसाइटी
बता दें कि ट्विन टावर ( Twin Towers) के आसपास छोटी-बड़ी कुल 6 सोसाइटी हैं, जिनमें सिल्वर सिटी, पारसनाथ प्रेस्टीज, पारसनाथ सृष्टि, एल्डिको यूटोपिया, एल्डिको ओलंपिया और एसटीएस ग्रींस सोसाइटी शामिल हैं. एल्डिको ओलंपिया सोसाइटी को छोड़ अधिकांश सोसाइटी दस मंजिल तक ऊंची हैं, एल्डिको ओलंपिया में 30 मंजिल तक फ्लैट बने हुए हैं. इस सोसाइटी में कुल मिलाकर 3000 के आसपास फ्लैट बने हुए हैं.
दरवाजे-खिड़की रखने होंगे बंद
सेक्टर-93A पारसनाथ सोसाइटी के एओए रजनीश नंदन ने बताया कि सोसाइटी के लोगों से अपील की जा रही है कि वे 28 अगस्त को अपनी बालकनी में भी खड़े न हों. उन्हें खिड़की और दरवाजे बंद रखने को भी कहा गया है, ताकि टावरों को गिराए जाने के दौरान घर में धूल मिट्टी न घुसे.
कॉमन एरिया को किया जाएगा सीज
रजनीश नंदन ने कहा कि बुधवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. ध्वस्तीकरण को देकते हुए सोसाइटी की कॉमन एरिया को भी सीज करने का काम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा लिफ्ट रूम, एसी रूम और मोटर रूम को भी सीज किया जाएगा ताकि धूल मिट्टी अंदर न घुसे. 28 अगस्त के दिन सोसाइटी में लोगों के आने-जाने पर भी रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण के दौरान 30 मिनट तक सोसाइटी का एंट्री गेट बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Noida News: नोएडा की 'गालीबाज' महिला की मिली जमानत, गार्ड को गालियां देते वायरल हुआ था वीडियो
Noida Twin Tower Demolition: नोएडा के ट्विन टावर को गिराने में कितना आएगा खर्च? यहां जानें