Supertech Twin Towers Demolition: नोएडा के सेक्टर 93A (Noida Sector 93A) स्थित ट्विन टावर (Twin Towers) को आज दोपहर ढाई बजे गिरा दिया जाएगा. टावरों को गिराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. टावर को गिराने के लिए 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल किया गया है जो महज 12 सेकेंड में टावर को धराशायी कर देगा. ट्विन टावर गिराए जाने के दौरान आसपास के लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) की ओर से इसको लेकर स्वास्थ्य संबंधी सलाह जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि ट्विट टावर ध्वस्तिकरण के दौरान....
.आंख, नाक और चेहरे में जलन
. शरीर में दर्द
. सीने में जकड़न
.अनियमित दिल की धड़कन
. खांसी आना
.नाक बहना
.नाक में जकड़न
.जी मिचलाना
. पेट दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
इनसे बचने के लिए क्या करें
. सभी खिड़की दरवाजे बंद रखें.
. घर के पूरे फर्श को वेक्यूम क्लीनर या गीली पोछा से पूरी तरह साफ करें.
. ध्वस्तीकरण के बाद घर की सभी चादरों एवं तकिए कवरों को धो दें.
.भोजन व पानी पीने से पूर्व हाथ-पैर एवं नाखूनों को पूर्ण रूप से साफ करें.
. फेस मास्क व आखों के लिए चश्मे का प्रयोग करें.
एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण दिखाई देता गै तो इस स्थिति में घबराएं नहीं केवल इन नंबर डॉ उबैद- 9415519773 और डॉ. टीकम सिंह- 9650826925 पर सूचना दें.
क्या न करें
. ध्वस्तीकरण के समय और बाद में एवं उसके कुछ देर तक सभी खिड़की, दरवाजे पूरी तरह बंद रखें.
.बिना हाथ,पैर और नाखूनों को साफ किए खाना या पानी न पियें.
. बाहरी भोजन करने से बचें.
.अपने नाखूनों को दांत से काटने से बचें
. घूमने-फिरने से बचें.
यह भी पढ़ें: