Noida Twin Towers Demolition Reason: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में सुपरटेक का अवैध ट्विन टावर, रविवार को धूल में मिल जाएगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों का 12 साल का संघर्ष भी समाप्त हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस इमारत को ढहाने के निर्देश दिए हैं. इसे रविवार यानी 28 अगस्त को 3700 विस्फोटकों की मदद से गिरा दिया जाएगा. आइए हम आपको उनके बारे बताते हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार की इस इमारत को धूल में मिलाने के लिए 12 सालों तक संघर्ष किया. 


ट्विन टॉवर के खिलाफ 12 साल पहले उदय भान सिंह तेवतिया, एस के शर्मा, एम के जैन और रवि बजाज ने संघर्ष शुरू किया था. 


उदयभान सिंह तेवतिया
79 वर्षीय तेवतिया नोएडा सेक्टर 93-ए में रहते हैं. उन्हीं की अगुवाई में यह पूरी लड़ाई लड़ी गई. सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त डीआईजी तेवतिया एमराल्ड कोर्ट रेसिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. 


एसके शर्मा
74 वर्षीय शर्मा और तेवतिया, एमराल्ड कोर्ट रेसिडेंट एसोसिएशन में एक साथ काम कर रहे हैं. शर्मा टेलिकॉम विभाग में डिप्टी डीजी रह चुके हैं. इन्हीं दोनों ने इस अवैध इमारत के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया था. 


एमके जैन
सुपरटेक के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले एमके जैन अब इस दुनिया में नहीं है. बीते साल 59 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. 


रवि बजाज
65 वर्षीय बजाज भी एमराल्ड कोर्ट रेसिडेंट एसोसिएशन के मेंबर थे. हालांकि साल 2021 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. 65 वर्षीय बजाज, आयकर विभाग में अधिकारी थे. 


ट्विन टावर का मामला सरकारी अधिकारियों के लिए सबक- सीईओ
उधर, नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन होता है तो आज नहीं तो कल, इसकी जवाबदेही निश्चित तौर पर तय की जाएगी. उन्होंने सभी से सरकार और अदालतों द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करने की अपील भी की.


भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी माहेश्वरी ने कहा कि सुपरटेक के ट्विन टावर का मामला सरकारी अधिकारियों के लिए एक सबक भी है, क्योंकि परियोजना में संलिप्तता के आरोप में नोएडा प्राधिकरण के 26 अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.


Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर विध्वंस के बाद नोएडा से नहीं गुजरेंगे हवाई जहाज, जमा हो जाएगा 28 हजार टन मलबा


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत