Noida News: नोएडा शहर में 5 अक्टूबर से बंद हो जाएगी गंगाजल की सप्लाई, फिर इस तारीख से होगी शुरू
Noida में गंगाजल की सप्लाई अगले महीने 5 अक्टूबर से बंद जाएगी. इसके बाद दीवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर से फिर आपूर्ति सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है.
Noida News: नोएडा शहर को गाजियाबाद से आने वाली गंगाजल की सप्लाई अगले महीने की 5 अक्टूबर से बंद हो जाएगी. इसके बाद दीवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर से फिर आपूर्ति सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है. सप्लाई फिर से बहाल होने में 2 से 3 दिन की देरी भी हो सकती है. नोएडा अथॉरिटी सप्लाई बंद होने के बाद 10 दिन तक गंगाजल की सप्लाई करेगी. इसके लिए अतिरिक्त पानी का स्टोरेज किया जाएगा. सिंचाई विभाग ने पानी के बंद होने की सूचना जारी कर दी है.
हर साल होता है ब्रेकडाउन
बता दें कि सफाई के लिए ब्रेकडाउन हर साल होता है. वहीं विभाग ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि पानी का संकट कहीं भी न होने पाए. विभाग ने जनता को आश्वस्त किया है कि जहां भी पानी की समस्या होगी वहां टैंकर भेजे जाएंगे. वहीं शहर में जो भी ट्यूबवेल है, उनको पूरी क्षमता के साथ चलाया जाएगा. इस बार पिछली साल की तुलना में 40 ट्यूबवेल ज्यादा इस काम के लिए तैयार हैं. विभाग का मानना है कि पानी की समस्या तो नहीं होगी लेकिन पानी का प्रेशर की समस्या कुछ इलाकों में हो सकती है.
कितनी पानी की है खपत
बता दें कि शहर में हर दिन करीब 400 मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) पानी की खपत है. इसमें 250 एमएलडी गंगाजल गाजियाबाद से आता है. बता दें कि यहीं नहीं बल्कि गाजियाबाद के कई इलाकों में दैनिक गंगा जल आपूर्ति रविवार से प्रभावित है, क्योंकि हरिद्वार में अधिकारियों ने ऊपरी गंगा नहर में पानी की आपूर्ति बंद कर दी है और इसके कारण गाजियाबाद में दो गंगा जल ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए थे. गाजियाबाद के प्रताप विहार क्षेत्र में दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं जो ऊपरी गंगा नहर से गंगा जल आपूर्ति प्राप्त करते हैं और इसे उपचार के बाद गाजियाबाद और नोएडा में आपूर्ति की जाती है. उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों ने कहा कि दोनों संयंत्रों को बंद कर दिया गया है और दोनों शहरों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है.