UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) के सेक्टर 30 में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की वकील रेनू सिंघल (Renu Singhal) पर घर में हमला किया गया. रेनू सिंघल के कान से खून आने के निशान मिले हैं. वहीं उनकी लाश बाथरूम में मिली. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. डीसीपी हरीश चंद्र (Harish Chandra) मौके पर मौजूद हैं. पति पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
लगभग 60 साल की रेनू सिंघल की लाश पॉश इलाके में कोठी के अंदर से मिली. महिला के भाई और अन्य परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर दरवाजा खुलवाया था. गेट खोल कर देखने पर महिला का शव मिला. महिला पति के साथ कोठी में रहती थी. फिलहाल पति मकान में मौजूद नहीं है. थाना सेक्टर 20 पुलिस और सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. महिला के पति पर ही मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताई है.
पति-पत्नी में इस वजह से होता था विवाद
वहीं महिला का बेटे अमेरिका में रह रहा है, उसका नाम मानव गौतम है. पुलिस के साथ-साथ घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. इस घटना के बाद से ही मृतका का पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी बेचने को लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था.
दरवाजों को तोड़कर घर में पहुंची पुलिस
डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने कहा कि सेक्टर 30 की पुलिस को सूचना मिली थी. मृतका के भाई ने सूचना दी. दोनों दरवाजों को तोड़ा गया. महिला मृत अवस्था में पाई गई, पति सुबह से मिसिंग है और फोन स्विच ऑफ जा रहा है. मृतका के भाई ने उसके पति पर शक जाहिर किया है. पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेज दिया गया है. बाकी सारी चीजें पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होंगी. पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी है.
शनिवार को भी मिली थी एक लाश
इससे पहले शनिवार को भी दक्षिण दिल्ली से लापता हुई 45 साल महिला का शव नोएडा में मिला. मृतका की पहचान पिंकी के रूप में हुई. पिंकी निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में क्लर्क के रूप में काम करती थी और शुक्रवार से लापता थी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह अंबेडकर नगर थाने में एक महिला के लापता होने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें- G20 समिट को लेकर अखिलेश यादव का तंज- 'विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, देशवासी 5 किलो अनाज...'