UP News: नोएडा (Noida) पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके शामिल होने के आरोप में बुधवार को यहां एक युवक को गिरफ्तार किया. सूरजपुर (Surajpur) थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के शिविर में कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि अमोल नामक युवक भर्ती के लिए बुधवार सुबह शारीरिक परीक्षा देने आया, लेकिन उसके बायोमेट्रिक माप और उसकी तस्वीर का मिलान नहीं हुआ.


थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद आईटीबीपी के अधिकारी रूप राम की शिकायत पर सूरजपुर थाना पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने अपने स्थान पर किसी और से लिखित परीक्षा दिलवाई थी. लेकिन वह शारीरिक परीक्षा देने के लिए खुद आया था.


UP News: यूपी का यह अधिकारी आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को बता रहा गुरु, ऑफिस में लगाई तस्वीर, मचा हड़कंप


अमेरिकी महिला की मौत
इसके अलावा नोएडा में रह रही एक अमेरिकी महिला की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मिशेल राए अपने पति विलियम थॉमस के साथ नोएडा सेक्टर-26 में रह रही थीं. उनके पति शहर में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. ये दोनों नोएजा स्वस्तिक होटल में रुकी थी.


पुलिस के अनुसार, राए को सुबह करीब साढ़े सात बजे सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित किया. जानकारी के अनुसार विलियम थॉमस नोएडा के सेक्टर 26 में स्थित स्वास्तिक होटल में रहकर एक कंपनी में काम करते है.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan से सर गंगाराम अस्पताल में मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जेल से छूटने के बाद हुई पहली मुलाकात