Noida News: पुलिस मुठभेड़ में दो लूटरे गिरफ्तार, डेल्टा फर्स्ट में छात्रों को किडनैप कर स्कॉर्पियो को लूट कर थे फरार
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) को बड़ी सफलता प्राप्त हो हुई है. ग्रेटर नोएडा डेल्टा फर्स्ट (Delta I) में कुछ छात्रों को किडनैप कर लूट जैसी घटना को अंजाम दिया था.
![Noida News: पुलिस मुठभेड़ में दो लूटरे गिरफ्तार, डेल्टा फर्स्ट में छात्रों को किडनैप कर स्कॉर्पियो को लूट कर थे फरार Noida Surajpur Police Encounter and arrest Two robbers on after kidnapping the students robbing their Scorpio in Delta First ann Noida News: पुलिस मुठभेड़ में दो लूटरे गिरफ्तार, डेल्टा फर्स्ट में छात्रों को किडनैप कर स्कॉर्पियो को लूट कर थे फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/ef9fc8060d9096cf34b61f265b4acf23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) को बड़ी सफलता प्राप्त हो हुई है. पूर्व में अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा ग्रेटर नोएडा डेल्टा फर्स्ट (Delta I) में कुछ छात्रों को किडनैप कर लूट जैसी घटना को अंजाम दिया था. छात्रों से हथियार के बल पर उनकी स्कॉर्पियो (Scorpio) को लूट कर फरार हो गए. स्कार्पियो चालक को ग्रेटर नोएडा पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास खाली खेत में छोड़कर गाड़ी को लेकर फरार हो गए. इस मौके पर पीढ़ी द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.
क्या बोले डीसीपी?
डीसीपी हरीश चन्दर सेंट्रल ने बताया कि यह गिरोह काफी अरसे से दिल्ली एनसीआर और ग्रेटर नोएडा में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पूर्व में अपराधियों द्वारा ग्रेटर नोएडा के डेल्टा फर्स्ट सेक्टर में छात्रों से तमंचे के बल पर उनकी गाड़ी को लूट कर फरार हो गए थे. वहीं सात छात्रों को किडनैप कर अपने साथ ले जाकर हाईवे पर छोड़ दिया.
कैसे करते थे लूट?
इन आरोपी पलवल हरियाणा के रहने वाले हैं. इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सिगनल ऐप के माध्यम से वाईफाई कॉलिंग किया करते और अपने साथ डोंगल नेट का उपयोग करते हैं. जिसके माध्यम से कॉलिंग के दौरान लूट करना आसान रहे और पुलिस कॉल को ट्रेस कर आरोपी तक नहीं पहुंचे. वहीं जब थाना सूरजपुर पुलिस और एसओजी टीम को सूचना प्राप्त हुई, तब तत्परता से कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम और सूरजपुर पुलिस ने इन लोगों का पीछा किया. आरोपियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. वहीं जवाबी फायरिंग के दौरान मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए और चार आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)