Noida Thar Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार कार से जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो नोएडा के सबसे पॉश सेक्टर 16 ए का है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और अच्छी खासी भीड़ भी रहती है. इस वीडियो में काले रंग की थार में कुछ युवक रॉन्ग साइड से आते है किनारे खड़ी कई वाहनों और कारों को टक्कर मारते हुए तेजी से आगे निकल जाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर 16 के कार मार्केट की वीडियो बताई जा रही है. ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे स्कूटी और मोटरसाइकिल खड़ी हैं. वहीं एक वेगन आर कार बी वहां से निकल रही है, तभी थार कार में सवार युवक रॉन्ग साइड से आते हैं और खड़े वाहनों में टक्कर मारते हुए आगे निकलते चले जाते हैं.
सड़क पर गाड़ियों को टक्कर मारकर भागे थार चालक
इस दौरान थार का वेगन आर कार को भी साइड से रगड़ते हुए आगे निकलती है जिसके बाद खड़े वाहनों को टक्कर मारती है. इस बीच सामने स्कूटी से आ रहे एक युवक की स्कूटी से भी टकराती है जिससे वो युवक नीचे गिर जाता है और फिर तेजी से ये कार रॉन्ग साइड से होते हुए आगे निकल जाती है. इस बीच कोई भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग यूपी की क़ानून व्यवस्था को लेकर घेर रहे हैं.
वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा फेज 1 थाना क्षेत्र की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. वीडियो में कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
देहरादून में तमंचे के बल पर जनसेवा केंद्र में लूट, साढ़े तीन लाख रुपये लेकर बदमाश हुए फरार