नोएडा: मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश अस्पताल से हुआ फरार, पुलिस ने फिर से पकड़ा
पुलिस के आला अधिकारी सुबह नौ बजे से दोपहर तक अस्पताल के एक-एक वार्ड में उसे तलाशते रहे. अस्पताल की सघन जांच के बाद एक वार्ड में छुपे विजय को गिरफ्तार कर लिया गया.
नोएडा: जिला अस्पताल से उपचार के दौरान फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामी घायल बदमाश को पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद अस्पताल के एक वार्ड से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश विजय सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था और उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार सुबह वह अस्पताल से भाग गया था. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. पुलिस के आला अधिकारी सुबह नौ बजे से दोपहर तक अस्पताल के एक-एक वार्ड में उसे तलाशते रहे.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र से 24 जनवरी को चार साल के बच्चे रितिक का अपहरण हुआ था. पुलिस ने इसी मामले में 13 फरवरी को एक आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर, उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद किया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था, कि इस घटना में विजय नामक बदमाश भी शामिल था. बच्चे को फिरौती के लिए अगवा किया गया था.
वार्ड में छुपे विजय को गिरफ्तार कर लिया गया
डीसीपी ने बताया कि सोमवार देर रात थाना सूरजपुर पुलिस ने बच्चे के अपहरण और हत्या के मामले में फरार 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश विजय को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है. उन्होंने बताया कि विजय को नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह वार्ड से पुलिसवालों को चकमा देकर भाग गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल की सघन जांच के बाद एक वार्ड में छुपे विजय को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-
मायावती का बड़ा हमला, कहा- यूपी में चुनाव से पहले शुरू हुआ नेताओं, वकीलों की हत्याओं का दौर