Noida News: नोएडा में महामाया फ्लाईओवर पर तीन किलोमीटर लगा लंबा जाम, कई घंटों से लोग हैं परेशान
Noida Traffic Update: मौसम खराराब होने के चलते महामाया फ्लाओवर पर भीषण जाम लग गया है. तीन किलोमीटर दूर तक गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. जाम की वजह से ड्राइवरों की परेशानी बढ़ गई है.
![Noida News: नोएडा में महामाया फ्लाईओवर पर तीन किलोमीटर लगा लंबा जाम, कई घंटों से लोग हैं परेशान Noida three kilometer long traffic jam on Mahamaya flyover due to monsoon rain ANN Noida News: नोएडा में महामाया फ्लाईओवर पर तीन किलोमीटर लगा लंबा जाम, कई घंटों से लोग हैं परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/ffa77ff8a8bf356518f62697026ee2fb1688127228333211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddha Nagar Weather Update: मॉनसून की पहली बारिश ने नोएडा प्राधिकरण के दावे की पोल खोल दी. दिल्ली से सटे नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो गई है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं. महामाया फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया है. सेक्टर 14a की तरफ जानेवाली गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. तीन किलोमीटर लंबे जाम में हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं. जाम में फंसे यात्री जल्द से जल्द राहत की प्रार्थना कर रहे हैं.
मॉनसून की पहली बारिश में खुली ट्रैफिक की पोल
बताया जा रहा है कि जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर आ गया. महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त हो गया. सेक्टर 14a की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है. घंटों मशक्कत के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है. पिछले एक महीने से नोएडा वासी भीषण गर्मी और उमस की मार को झेलने को मजबूर थे. गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों से चेहरे झुलस रहे थे.
महामाया फ्लाईओवर पर 3 किलोमीटर लगा जाम
राहत के लिए मॉनसून का इंतजार किया जा रहा था. मॉनसून की बारिश होने से लोगों के मुरझाए चेहरे खिल गए. लेकिन साथ में बारिश का पानी आफत बनकर भी आया. मॉनसून की पहली बारिश का पानी जगह- जगह इकट्ठा हो गया. नदी-नाले और तालाब भरने के साथ बारिश का पानी सड़कों पर भी आ गया. अब सड़क पर निकले लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. महामाया फ्लाईओवर पर भीषण जाम लग गया है. तीन किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार दिखाई दे रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)