Noida News: नोएडा में ऑन डिमांड करते थे नशे की ऑनलाइन तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार
Noida Crime News: पुलिस ने बताया है कि लोग जब इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर दिया करते थे, तो उसके बाद यह पैकिंग कर कोकीन और गांजा पहुंचाया करते थे.
Noida News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की नोएडा (Noida) की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा, 6 ग्राम कोकीन और नकदी बरामद की है. नशीले पदार्थ की कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है. यह लोग ऑन डिमांड ऑनलाइन तस्करी किया करते थे. बुधवार को नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस (Noida Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इन तीनों तस्करों को थाना क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के टी पॉइंट के पास सेक्टर 59 से गिरफ्तार किया गया. थाना सेक्टर 58 प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के पास से बैग बरामद हुए. जब उन बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें पैक करके अवैध गांजा और कोकीन रखा हुआ था. पूछताछ में लोगों ने बताया कि यह ऑनलाइन कोकीन और गांजे की तस्करी किया करते हैं.
भारी मात्रा में गांजा और कोकीन बरामद
नोएडा पुलिस ने बताया है कि लोग जब इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर दिया करते थे, तो उसके बाद यह पैकिंग कर कोकीन और गांजा पहुंचाया करते थे. ये लोग नोएडा में कोकीन और गांजे की अलग-अलग जगह डिलीवरी देने आए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इनको पकड़ लिया.
तीनों तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और कोकीन बरामद हुआ है. इस दौरान 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा, 06 ग्राम कोकीन (कुल कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए) व बिक्री के नकद 15,520 रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस दौरान गाजियाबाद निवासी प्रवीण, गुड़गांव निवासी सौरव और चोटपुर नोएडा निवासी संदीप को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा पुलिस अब इनसे और राज उगलवाने की कोशिश करेगी.