UP News: नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल शुक्रवार को आयोजित बैठक में सरकार ने यह निर्णय लिया है. इस परियोजना में 11 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे और इसके लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों 394 करोड़ रुपये का योगदान देंगे.
मेट्रो चलने से 130 मीटर रोड पर लग रहे जाम में आएगी कमी
यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा. वर्तमान में एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो 10 तक एक्वा मेट्रो का संचालन हो रहा है. इस रूट पर मेट्रो चलने से 130 मीटर रोड पर लग रहे जाम में कमी आएगी. इससे सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-5 तक का यातायात सुगम हो जाएगा.
बनाई जाएगी 17.435 किमी लंबी मेट्रो लाइन
इस परियोजना के तहत सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-5 तक मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी. यह परियोजना एक्वा लाइन का एक्सटेंशन होगी और इसके लिए 17.435 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनाई जाएगी. संशोधित डीपीआर में मेट्रो का जो रूट पास किया गया है, वह पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा है. पहले 14.958 किलोमीटर लंबा रूट बनाया गया था, जो अब 17.435 किलोमीटर लंबा हो गया है.
दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सेक्टर-51 पर नीचे उतर कर नहीं चलना पड़ेगा पैदल
इस रूट पर अब सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेनो वेस्ट जाने वाली एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी. लोगों को मेट्रो बदलने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ेगा. ऐसे में यह इंटरचेंज स्टेशन बनेगा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मेट्रो में सवार होने के लिए सेक्टर-51 पर नीचे उतरकर पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अनुमान है कि, इस रूट पर मेट्रो संचालन की शुरूआत में करीब सवा लाख राइडरशिप रहेगी.
परियोजना के लिए तय किया गया करीब 2991 करोड़ रुपये का बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि, पहले इस परियोजना के लिए 2197 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था, लेकिन अब इसमें संसोधन करके कुल 2991 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों 394 करोड़ रुपये का योगदान देंगे. राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी.
इन नए 11 नए मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण
इस परियोजना में 11 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन हैं - सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-61 स्टेशन, सेक्टर-70 स्टेशन, सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 इकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा और नालेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा.
11 मुस्लिम उम्मीदवार और हिंदू प्रत्याशी, BJP ने सपा का तिलिस्म तोड़कर 31 साल बाद लहराया भगवा