Noida Traffic News: नोएडा आने-जाने के लिए कल न करें इस रास्ते का इस्तेमाल, होगा डायवर्जन, हेल्पलाइन नंबर और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
यातायात विभाग ने Noida आने-जान्क लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, आवश्यकता पडने पर यातायात डायवर्जन किया जायेगा. वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं.
Noida Greater Noida Expressway Traffic Diversion:अगर आप बुधवार 6 दिसंबर को घर से निकल रहे हैं तो थोड़ा संभलकर - नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले डायवर्जन प्लान जरूर देख लें. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम बुधवार को किया जाना प्रस्तावित है जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95 में जुटने की उम्मीद है.
यातायात विभाग ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, आवश्यकता पडने पर यातायात डायवर्जन किया जायेगा. वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं.
दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव
डायवर्जन में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-04 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर-18 अंडरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
I.N.D.I.A गठबंधन को झटका देने की तैयारी में अखिलेश यादव, मायावती की तरह दिखाएंगे तेवर?
यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क करें
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, सेक्टर-37 होेकर गन्तव्य को जा सकेगा.
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले लोगो के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है. कार्यक्रम में आने वाले सभी यात्री बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बांये ओर मार्ग के किनारे होगी. परीचौक, सेक्टर-37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्ररेणा स्थल के गेट नंबर-1 के अन्दर होगी.
दिल्ली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्मसिटी के अन्दर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी. कालिन्दी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सेक्टर-95 गंदानाला के पास बनी दलित प्ररेणा स्थल पार्किंग की अंडरग्राउण्ड पार्किंग में होगी. असुविधा होने पर लोग यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.