Noida Traffice News: नोएडा में ट्रैफिक कि समस्या काफी आम है, इस बीच सड़कों पर ज्यादा और लंबे सिग्नल भी कई बार ट्रैफिक और देरी के कारण बन जाते हैं. इस बीच अब नोएडा सिग्नल फ्री होने वाला है. इसका मतलब है कि नोएडा की तीन सड़कों को पूरी तरह से सिग्नल फ्री बनाया जाएगा. इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की ट्रैफिक सेल ने पिछले साल अक्टूबर में काम शुरू कर दिया था. लगभग एक साल से जारी काम के बाद अब तीन सड़कों में से एक को 30 जून तक सिग्नल फ्री करने का प्लान है.हालांकि यह कौनसा रोड होगा इसकी स्तिथि अभी साफ नहीं है.
दरअसल अभी प्राधिकरण का ट्रैफिक सेल मास्टर प्लान 1 रोड को लेकर कर रहा है लेकिन इस बीच डीएससी और सेक्टर 71 चौराहे से होते हुए सेक्टर 62 मॉडल टाउन तक जाम जारी है, इसलिए फिलहाल कौनसी सड़क 30 जून तक सिग्नल फ्री होगी इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी जो समीक्षा बैठक करेंगी उसमे सामने आएगा, बता दे ऋतु माहेश्वरी 20 जून के बाद यह बैठक कर सकती है.
शहर होगा सिग्नल फ्री
नोएडा में फिलहाल तीन सड़कों को सिग्नल फ्री करने का काम जारी है इसको लेकर प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि फिलहाल नोएडा कि तीनों सड़कों पर काम जारी है, इस बीच कितना काम हुआ है इसको लेकर रिपोर्ट ली गई है. और अब 20जून के बाद सिग्नल फ्री होने की तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि नोएडा की तीनों सड़कों को सिग्नल फ्री करने के खर्च कि बात करें तो यह तकरीबन 9 करोड़ 55 लाख रुपए तक आया है.
कौन सी सड़कें होगी सिग्नल फ्री
ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि फिलहाल मास्टर प्लान पहले रोड, रोड 1 जो कि रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर 12 22 तक है इसमें लगभग 6 करोड़ रुपए अनुमानित है, वहीं सिग्नल फ्री होने के दूसरे रोड, रोड नंबर 6 सेक्टर-71 से 62 मॉडल टाउन गोल चक्कर के लिए 1.60 करोड़ अनुमानित है, और डीएससी रोड को सिग्नल फ्री करने के लिए 1.95 करोड़ रुपये अनुमानित है, उन्होंने बताया कि सड़कें सिग्नल फ्री होने से शहर के लोगों को काफी आसानी होगी, क्योंकि सिग्नल फ्री होने से जाम नहीं लगा करेगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi NCR News: 10 हजार लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय