Noida News: नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या कहा
Noida News: यह एडवाइजरी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ें स्तर के मद्देनजर आई है, क्योंकि अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे.
![Noida News: नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या कहा Noida Traffic Police issued advisory amid Delhi bans entry of vehicles carrying goods Noida News: नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/2b81562382bd5262285ab24cd0ad767c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Traffic Police Advisory: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें दिल्ली में भारी और मध्यम श्रेणी के माल वाहनों के घुसने पर पर रोक लगाने की और पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से कहीं भी जाने वालों के लिए वैकल्पिक रूट की सलाह दी गई है.
यह एडवाइजरी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ें हुए प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर आई है. ज्ञात हो कि एनसीआर में अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे और राष्ट्रीय राजधानी में कुछ मामलों को छोड़कर निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया था.
चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, अशोक नगर और झंडूपुरा बॉर्डर से दिल्ली होते हुए भारी और मध्यम माल वाहनों के डायवर्जन को बदल दिया गया है. यातायात पुलिस ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली होते हुए कहीं और जाने वाले भारी और मध्यम माल वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि आम जनता को सूचित किया जाता है कि एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में, 21 नवंबर तक जारी किए गए भारी और मध्यम माल वाहनों (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वालों को छोड़कर) को दिल्ली में प्रवेश करने से सख्ती से प्रतिबंधित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)