Noida Police Traffic Advisory: नोएडा में 21 सितंबर से दो बड़े इंटरनेशनल आयोजनों का आगाज हो रहा है, जिसे लेकर यहां बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में इसका सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर न पड़े, इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया गया है. नोएडा में आयोजित होने वाले मोटो जीपी और इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर पुलिस की ओर से अगले 5 दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. कई रूट्स में बदलाव किया गया है, ऐसे में घर से निकलने से पहले ये पूरी जानकारी अवश्य ले लें. 


दरअसल नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट ट्रेड शो होना है और 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन है. ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जाहिर इसका सीधा असर यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ सकता है. ऐसे में दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अगले 5 दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तरह कई रूट परिवर्तित किए गए है और पहली बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बसों के आवागमन को भी रोक दिया है. 


ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


नोएडा में दिल्ली की ओर से आने वाले सभी मालवाहक वाहनों की एंट्री को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली झुंडपुरा बॉर्डर के साथ-साथ परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और मालवाहक वाहन प्रतिबंधित हैं.


इस दौरान निजी वाहनों से नोएडा जाने या वहां से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन उन्हें नोएडा ट्रैफिक सुझाए गए रूट्स को फॉलो करना होगा. ट्रेड शो में शामिल होने वालों के लिए भी नए रूट्स की व्यवस्था की गई है. बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 148, डेल्टा 1 और डिपो ग्रेटर नोएडा से नोएडा बीआईसी जाने वालों के लिए शटल बस चलाई जाएगी.


आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा आने वाले निजी नॉन कमर्शियल वाहन अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा से होते हुए दिल्ली में आ सकेंगे. वहीं दिल्ली से नोएडा ग्रेटर नोएडा होकर आगरा-मथुरा जाने वाले निजी वाहन नेशनल हाईवे- 9, 24, 91 से यात्रा कर सकेंगे. 


ट्रैफिक में किए गए बदलाव की वजह से लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 और 9355057381 भी जारी किए गए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वो इस दौरान निजी वाहनों की जगह मेट्रो का इस्तेमाल करें. 


ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन किसान चौक से तिगरी अथवा पर्थला से छिजारसी होकर एनएच 24 से जा सकेंगे, 


दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर एक्सपो मार्ट, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से किसान चौकर होकर सूरजपुर से एक्सपो मार्ट, बुलंदशहर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से होकर व आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे से होकर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे. 


UP Politics: सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की इस बात के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल खोलकर की तारीफ