नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश के बाद गौतम बुद्ध नगर में गैर जिलों के चल रहे वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत ऑटो बस और अन्य वाहनों को चेक किया जा रहा. सभी वाहनों के कागजात, पॉल्यूशन और परमिट को भी चेक किया जा रहा है. जिले में बिना परमिट के वाहन चल रहे थे, जिसको लेकर ARTO विभाग के साथ नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ये अभियान चलाया है. वाहनों के कागजात और परमिट न मिलने पर जुर्माना वसूला जा रहा है साथ ही संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.


होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की मानें तो जिले में बिना परमिट के कुछ वाहन चलने की शिकायत उन्हें मिली थी. जिसके बाद उन्होंने एक टीम गठित की जो बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करेगी. साथ ही जो अन्य जिलों के वाहन हैं, अगर उनके पास परमिट नहीं है तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


की जा रही है कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों की मानें तो ये अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है और उन वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके पास परमिट नहीं है. चाहे ऑटो हो या फिर प्राइवेट बस सभी के खिलाफ ऑपरेशन परमिट चलाकर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



संभल पुलिस को तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, 40 लाख की अवैध शराब जब्त