Noida News: दिल्ली एनसीआर में ठंड का कोहराम जारी है और इसी के साथ कोहरा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है और इस वजह से एक्सिडेंट का खतरा बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत गाड़ी चलाने वालों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपनी गाड़ी पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं और पुलिस ने भी जगह-जगह खंभों बैरिकेड और डिवाइडर और डीएनडी फ्लाई वे टोल प्लाजा पर रिफ्लेक्टिव लगाना शुरू कर दिया है.


10 हजार लगता है जुर्माना
रिफ्लेक्टिव टेप लगाने से हादसों से बचा जा सकता है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश स्वाहा ने बताया कि एमवी अधिनियम के हिसाब से सभी वाणिज्यिक गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है और अगर किसी गाड़ी पर रिफ्लेक्टिव नहीं लगा हुआ पाया जाता है तो उनसे 10000 रुपये का जुर्माना लिया जाता है. रिफ्लेक्टेड टेप की मदद से हादसों से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस खुद भी जगह-जगह रिफ्लेक्टिव टेप लगा रही है और लोगों से भी अपील कर रही है कि वे भी अपनी गाड़ी पर जरूर रेलेफ्क्टिव टेप लगाएं.  इसकी कीमत मात्र 10 से 20 रुपए होती है लेकिन ये हादसे रोकने में कारगर साबित होता है.


गौतमबुद्ध नगर में हादसों से कितनी मौतें
बता दे कि ट्रैफिक पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से रिफ्लेक्टिव नहीं लगाने से गौतम बुध नगर जिले में कई हादसे हुए हैं. साल 2021 में कुल 798 हादसे हुए जिसमे से 368 लोगों की जान चली गयी. वहीं 2020 में 740 हादसों में 380 लोगों की जान गई. पिछले 5 साल में अगर सभी हादसों की बात की जाए तो लगभग 4,600 हादसे सड़क पर हुए और इसमें 2 हजार लोगों की जान गई है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: कर्णप्रयाग में टिकट आवंटन के बाद बीजेपी-कांग्रेस के अंदर मचा घमासान, ये नेता बने मुसीबत


RPN Singh Joins BJP: बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह की पहली प्रतिक्रिया, कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान