Noida Traffic Update: नोएडा में एलिवेटेड फ्लाई ओवर के एक हिस्से पर मरम्मत का काम रविवार तक होगा. इस वजह से इस रूट पर मंगलवार से अगले 45 दिनों तक यात्रियों के आने जाने के लिए बंद रहेगा. इस बीच यात्रियों के लिए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिस एडवाइजरी जारी कर अपील की है. उन्होंने इस रूट के बदले में यात्रियों से अन्य वैकल्पिक मार्ग चुनने की अपील की है. 


दरअसल, नोएडा से सेक्टर 61, 62 और 63, फिल्म सिटी, कालिंदी कुंज, दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद और सेक्टर 18 की ओर जाने वाला यात्री हर दिन इस एलिवेटेड प्लाईओवर का यूज करते हैं. लेकिन अब अगले कुछ दिनों तक बंद रहने के कारण इस रास्ते से नहीं आ सकेंगे. इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. 


पुलिस के ओर से बताया गया है कि आज शाम लगभग 4 बजे नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक सड़क पर मरम्मत का काम पूरा करने में लगभग 45 दिन का समय लग सकता है. 


Abbas Ansari पहुंचे गाजीपुर जेल, सामने आई पहली तस्वीर, पिता मुख्तार के फातिहा में होंगे शामिल


इन रास्तों पर रहेगा बैन
पुलिस के ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पहले चरण के दौरान सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक जाने वाले एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम किया जाना है. इस वजह से सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक ट्रैफिक मूवमेंट सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक जाने वाले एलिवेटेड रोड पर बैन रहेगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि एलिवेटेड रोड के जरिए सेक्टर 18 से सेक्टर 60 की ओर जाने वाली गाड़ी निठारी, सेक्टर 31, चौक, एनटीपीसी चौक और गिझोड़ चौक से होते हुए एलिवेटेड रोक के नीचे से जा सकेंगे. 


एलिवेटेड के जरिए अट्टापुर चौक से डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होते हुए जा सकेंगे. डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर जाने वाली गाड़ियां सेक्टर 04/19 से यू-टर्न लेकर राय रेजीडेंसी चौक से होते हुए स्टेडियम चौक, सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक की ओर जा सकेंगी.