कर्ज और बेरोजगारी से परेशान था शख्स, नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगाकर की आत्महत्या
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने मरने का यह तरीका इंटरनेट में देखा था.
![कर्ज और बेरोजगारी से परेशान था शख्स, नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगाकर की आत्महत्या Noida: troubled by debt and unemployment, person committed suicide by putting a mask of nitrogen gas on his face कर्ज और बेरोजगारी से परेशान था शख्स, नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगाकर की आत्महत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/1127961599441e5dc79fcd706930e2c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: कर्ज और बेरोजगारी से परेशान एक युवक ने कथित तौर पर नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगाकर आत्महत्या कर ली. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले राकेश दास (32) ने सेक्टर 12 स्थित एक होटल में बीती रात कमरा बुक कराया था और देर रात को पुलिस को उसकी मौत की सूचना मिली. वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दास ने एक गैस सिलेंडर के माध्यम से मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और उससे गैस मुंह में जा रही थी. नाइट्रोजन गैस शरीर में जाने की वजह से उसकी मौत हुई.
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह पहले एक कंपनी में काम करता था. पांच माह पूर्व उसकी नौकरी छूट गई, जिसकी वजह से उसे आर्थिक तंगी थी. उसकी पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया और इस प्रक्रिया में भी काफी खर्च हुआ. सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके ऊपर पांच लाख रुपए से ज्यादा का कर्जा है. उसने एक कंपनी में गुरुवार को ही नौकरी शुरू की थी, लेकिन वह नौकरी उसके स्तर की नहीं थी. अतः एक डिलीवरी देने के बाद वह काम पर नहीं गया, और सेक्टर-12 स्थित एक होटल में उसने कमरा बुक करा लिया.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
वर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने मरने का यह तरीका इंटरनेट में देखा था. उसने अपने परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है. दास का छह साल का एक बच्चा है, जबकि दो माह पहले दूसरा बच्चा पैदा हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अगर मृतक के परिजन किसी खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो उसकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)