Noida Twin Tower में चौथे दिन भी लगाया गया 290 किलो विस्फोटक, ऐसे ध्वस्त की जाएगी 40 मंजिला इमारत
Noida News: सुपरटेक के दोनों टावरों में विस्फोटक लगाने का काम सोमवार यानी 15 अगस्त को भी जारी रहा. इन टावरों में रोजाना 290 किलो विस्फोटक लगाया जा रहा है. इस काम को 60 लोग कर रहे हैं.
Noida News: सुपरटेक के ट्विन टावरों (Supertech Twin Tower) में विस्फोटक लगाने का काम सोमवार यानी 15 अगस्त को भी जारी रहा. चौथे दिन मंगलवार को भी पलवल (Palwal) से विस्फोटक (Explosives) लाया गया. दोनों टावरों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. टावर को ध्वस्त करने के लिए यहां 15 दिनों तक विस्फोटक लगाया जाएगा. इन टावरों में रोजाना 290 किलो विस्फोटक लगाया जा रहा है. टावरों में विस्फोटक लगाने का काम 60 लोग कर रहे हैं.
टावरों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू
सुपरटेक के इन दोनों टावरों में रोजाना 290 किलो विस्फोटक लगाया जा रहा है. उसमें 325 किलो सुपर पावर जैल, 63 हजार 3 सौ मीटर्स सोलर कार्ड, सॉफ्ट ट्यूब, जिलेटिन रॉड, 10 हजार 9 सौ 90 नंबर सुप्रीम डिले नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर रैगिंग क्लास-6 और डिवीजन-2 होंगे. 4 इंस्टेंटएनोयस एक्सप्लोसिव डिवाइस का प्रयोग किया जाएगा.
दोनों टावरों को ध्वस्त करने के लिए 9 हजार 800 छेद किए गए हैं. इन छेदों में करीब 3700 किलो विस्फोटक का उपयोग किया जाएगा. विस्फोटक लगाने के दौरान पुलिस, एडिफिश, और जेट डिमोलिशियन कंपनी के लोगों को ही परिसर में जाने की अनुमति है. 28 अगस्त को इन दोनों टावरों को विस्फोट करके गिराया जाना है.
28 अगस्त को किया जाएगा ध्वस्त
सुपरटेक की इन दोनों इमारतों को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा. इसे 4 सितंबर तक बढ़ाया जा सकता है. यानी 28 अगस्त के बाद सात दिन का बफर लिया गया है. पहले इसे 21 अगस्त को तोड़ा जाना था, लेकिन सीबीआरआई से क्लीयरेंस और सुपरटेक की ओर से अब तक स्ट्रक्च रल ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने से दोनों इमारतों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू नहीं हो सका था.
ये भी पढ़ें-