Noida Supertech Twin Tower Demolition: नोएडा (Noida) सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने को लेकर अब कोई संशय नहीं है. सुपरटेक (Supertech Twin Tower) के स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट पर सीबीआरआई (CBRI) ने क्लीयरेंस दे दी है. अब 28 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे ट्विव टावर को गिराया जाएगा. वहीं ट्विन टावर के गिराए जाने से पहले कई तरह की अफवाहों के बीच नोएडा के बीजेपी (BJP) विधायक विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) का बयान आया है.


विधायक पंकज सिंह ने कहा, "मेरी यहां के निवासियों से बात हुई है क्योंकि यह बिल्डिंग ट्विन टावर के काफी नजदीक है तो उस धमाके से किसी तरह का असर न हो उसकी जानकारी यहां के लोगों को दी गई है. अथॉरिटी के लोग भी थे और उन्होंने यहां के निवासियों के सवालों के जवाब दिए हैं." उन्होंने कहा, "धूल से निपटने के लिए स्मॉग गन, स्प्रिंकलर इन सब चीजों को इस्तेमाल होगा. यह एक बड़ी घटना है और स्वाभाविक रूप से सरकार, शासन, प्रशासन इसको काफी नजदीक से देख रहे हैं."



UP News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा


क्या बोले इंजीनियर?
वहीं इस दौरान नोएडा ट्विन टावर पर एडिफिस इंजीनियर जिगर छेड़ा ने बताया, "नोएडा अथॉरिटी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आसपास के लोगों का डर स्वाभाविक है लेकिन हमने उसके लिए सारी सावधानियां बरती हैं. हम उनको बस यही बोलना चाहेंगे कि दुनिया की सबसे अच्छी टीम काम कर रही है और सब चीज अच्छे से होगी. गैल की पाइपलाइन जमीन से तीन मीटर अंदर है और वह चार रिक्टर स्केल वाले भूकंप को सह सकती है. लेकिन फिर भी हमने सावधानी के लिए जमीन पर प्लेट्स लगा दी हैं. इसकी वजह से गैल की पाइपलाइन को कोई नुकसान नहीं आएगा."



नोएडा प्राधिकरण ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है. इसमें तैनात अधिकारी सभी विभागों के साथ समन्वय रखेंगे. कंट्रोल रूम 28 अगस्त सुबह छह बजे से 30 अगस्त तक चौबिस घंटे संचालित होगा. कंट्रोल रूम में 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 शिकायत कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत