Noida Supertech Twin Tower Demolition: नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 ए (Sector-93) स्थित सुपरटेक के ट्विन टॉवर (Supertech Twin Tower) को रविवार दोपहर 2:30 बजे गिरा दिया जायेगा. सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. ट्विन टावर गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला है. इस दौरान लोगों को कुछ हिदायते दी गई हैं. इसकी जानकारी प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने दी है. 


प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता के अनुसार धमाके से हल्के भूकंप के बराबर भी झटका महसूस नहीं होगा. लोगों को हिदायत के तौर पर कहा गया है कि वे टीवी से प्लग निकाल दें और कांच के सामान अंदर रख लें. हवा के दबाव से कांच की चीजें टूट सकती हैं. ब्लास्ट से धूल होगी, लेकिन कितनी, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. 


मैनेजर ने बताया, "टावर के ऊपर 10 किलोमीटर इलाके को नो-फ्लाई जोन बनाने के लिए कहा गया है. आसपास की सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी. दोपहर दो बजे काउंटडाउन शुरू होगा. वहीं 2.30 बजे एक रिमोट बटन दबाते ही दोनों टावर मलबे में बदल जाएंगे."


Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे पर बोलीं स्मृति ईरानी- वो अब आजाद हुए लेकिन अमेठी तो...


पास की सोसाइटी के लोग सुबह जाएंगे बाहर
ट्विन टावर के विस्फोट से पहले एमराल्ड कोर्ट में बनी दोनों सोसाइटी के लोगों को सुबह सात बजे तक अपने घरों को खाली करना होगा. सोसाइटी के हजारों लोग सुबह-सुबह सोसाइटी से बाहर चले जाएंगे और शाम तक जब विस्फोट की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, उसके बाद वापस लौटेंगे. इस दौरान जिन लोगों की मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं है या जो उपचार करवा रहे है उनको फेलिक्स अस्पताल में रखा जाएगा.


ट्विन टावर गिराए जाने के दौरान आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अपनी छतों और बालकनी पर जाने कि इजाजत नहीं है. वहीं 31 अगस्त तक ट्विन टावर के आसपास के एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. कोई भी अगर इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव के नोएडा दौरे पर जमकर बरसे ओपी राजभर, CM योगी का खूब किया बखान