Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले राजनीति शुरू, BJP ने कहा- सपा सरकार में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए अखिलेश दें जवाब
ट्विन टावर मामले में सपा पर आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बड़ा संदेश है उन लोगों को जो अवैध काम करते हैं. सपा ने नैतिकता का त्याग कर दिया है.
Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर को ढहाए जाने से पहले अब उस पर राजनीति शुरू हो गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बाद अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भ्रष्टाचार को पूरी तरह से संरक्षण दिया गया है. अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए. तत्कालीन सरकार और उस दौरान तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि यह बड़ा संदेश है उन लोगों को जो अवैध काम करते हैं. सपा ने नैतिकता का त्याग कर दिया है. अपनी गलती मानने के बजाए आरोप लगाकर यह बात साबित भी हो गई है. हमारी सरकार में इस तरह के मामलों को लेकर सख्ती बरती जाती है.
केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट
इससे पहले केशव ने एक ट्वीट में कहा- नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर अखिलेश यादव और सपा के शासनकाल के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार में सपा के भ्रष्टाचार की इमारत ढहेगी. यह है न्याय, यही सुशासन.
इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा नोएडा ट्विन टावर सपा के भ्रष्ट नीतियों का जीवंत प्रमाण हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा- "नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर समाजवादी पार्टी के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में सपा के कुकर्मों की प्रतीक यह अवैध इमारत जमींदोज हो रही है. यह है न्याय, यही सुशासन.."
सपा ने आरोपों का दिया जवाब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस आरोप का जवाब देते हुए सपा नेता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा-आज यूपी की भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भ्रष्टाचार करने वालों को सिर्फ़ चारों तरफ़ भ्रष्टाचार दिखाई पड़ता है. जो सरकार जनता की नज़र में गिर गई हो . जब वो गिरने और गिराने की क्या बात करते हैं तो हास्यास्पद लगता है.
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इन टावर को गिराया जा रहा है जिसके लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का उपयोग किया जाएगा. अदालत ने एमराल्ड कोर्ट सोसायटी परिसर के भीतर इन टावर के निर्माण में मानदंडों का उल्लंघन पाया था.
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन