Twin Tower Demolition: ट्विन टावर मामले में अब शुरू हुई राजनीति, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगाए गंभीर आरोप तो सपा ने दिया ये जवाब
ट्विन टावर ब्लास्ट मामले में अब शुरू हुई राजनीति, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप
Noida Twin Tower Demolition: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में ट्विन टावर गिराने जाने को लेकर अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बाबत समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा नोएडा ट्विन टावर सपा के भ्रष्ट नीतियों का जीवंत प्रमाण हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा- "नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर समाजवादी पार्टी के भ्रष्टाचार और अराजकता की नीति का जीवंत प्रमाण है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में सपा के कुकर्मों की प्रतीक यह अवैध इमारत जमींदोज हो रही है. यह है न्याय, यही सुशासन.."
उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इन टावर को गिराया जा रहा है जिसके लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का उपयोग किया जाएगा. अदालत ने एमराल्ड कोर्ट सोसायटी परिसर के भीतर इन टावर के निर्माण में मानदंडों का उल्लंघन पाया था.
वहीं डिप्टी सीएम के इस आरोप का जवाब देते हुए सपा नेता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा-आज यूपी की भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भ्रष्टाचार करने वालों को सिर्फ़ चारों तरफ़ भ्रष्टाचार दिखाई पड़ता है. जो सरकार जनता की नज़र में गिर गई हो . जब वो गिरने और गिराने की क्या बात करते हैं तो हास्यास्पद लगता है.
15 सेकंड से भी कम समय में ‘ढहा दिया जाएगा ट्विन टावर
इस बीच ट्विन टावर के आसपास के सोसाइटी से लोगों को इवैक्यूएट किया गया. नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार को यानी आज दोपहर सुरक्षित तरीके से ढहाने के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दोनों टावर कुतुब मीनार से भी ऊंचे हैं और इन्हें 15 सेकंड से भी कम समय में ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से ढहा दिया जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि ये भारत में अब तक की सबसे ऊंची संरचनाएं होंगी जिन्हें ध्वस्त किया जा रहा है. परिवार और बच्चों सहित कई लोग शनिवार और रविवार की रात घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने दोनों टावर के वीडियो बनाए. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार कोसे कहा, ‘‘सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और सुरक्षित विध्वंस के लिए तैयारी की गई हैं. ट्विन टावर रविवार दोपहर ढाई बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ढहाए जाएंगे.’’