Noida Supertech Twin Tower News: नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को काले रंग के फाइबर से ढका जा रहा है. ट्विन टावर अब दिखने में ब्लैक टावर जैसा लगने लगा है. इसे तोड़ने की जिम्मेदारी मुंबई (Mumbai) की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग (Edifice Engineering) को मिली है. पहले इसे 22 मई को गिराया जाना था, लेकिन कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से ज्यादा वक्त मांगा और अब इसे 21 अगस्त को गिराया जाएगा. ऐसे में इसको गिराने की तैयारियां काफी तेज हो गई है. कंपनी के मुताबिक इस पर 88 प्रतिशत काम पूरा भी हो चुका है. पूरी बिल्डिंग में लगभग 10 हजार छेद किए गए हैं.
दरअसल एडिफिस कंपनी की माने तो सुपरटेक ट्विन टावर को जिस ब्लैक रंग के चादर से ढका जा रहा है, वो जियो टेक्सटाइल फाइबर है. इसका इस्तेमाल टावर से निकलने वाले मलबे के बिखराव को रोकने के लिए किया जाता है, इसकी मदद से ट्विन टावर को गिराते समय जो मलबा गिरेगा, वह आस-पास नहीं बिखरेगा. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ट्विन टावर के अंदर जितने भी पिलर हैं, उन्हें भी जिओ फाइबर टेक्सटाइल से 4 बार लपेटा गया है, जिससे जब ब्लास्ट हो तो मलबा उड़कर आस-पास रहने वाले लोगों को नुकसान न पहुंचाए.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था 3 महीने का समय
गौरतलब है कि सुपरटेक ट्विन टावर 22 मई को गिराया जाने वाला था. इसे 21 अगस्त को गिराया जाएगा. इसे लेकर एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट हेड उत्कर्ष मेहता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को यह राहत दी है, क्योंकि कंपनी ने बताया था कि टावर कितना मजबूत है और इसमें उम्मीद से ज्यादा विस्फोट लगाने होंगे. ऐसे में ज्यादा वक्त तो लगेगा ही, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने कंपनी को ज्यादा वक्त देने से तब मना कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने राहत देते हुए 3 महीने का समय दिया था और आखिरी तारीख 28 अगस्त तय कर दी थी, लेकिन हाल ही में नोएडा अथॉरिटी के साथ हुई बैठक में कंपनी ने बताया कि उनका काम पूरा हो चुका है, इसलिए वो 21 अगस्त को टावर गिरा देंगे.
ये भी पढ़ें-