Noida News: नोएडा में साथी को बचाने के लिए गटर में उतरा था सफाई कर्मी, दोनों ने तोड़ा दम
Noida Latest News: नोएडा में गटर में उतरे दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई. जहरीली गैस की चपेट में आकर पहले सफाई कर्मी बेहोश हो गए थे.
![Noida News: नोएडा में साथी को बचाने के लिए गटर में उतरा था सफाई कर्मी, दोनों ने तोड़ा दम Noida Two gutter cleaners died landed in gutter for cleaning in Noida, died becouse of poisonous gas Noida News: नोएडा में साथी को बचाने के लिए गटर में उतरा था सफाई कर्मी, दोनों ने तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/519359cebc1cf170785da0f9febac3db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Latest News: नोएडा के होजरी कॉम्पलेक्स (Hosiery Complex) के पास सफाई करने के लिए गटर में उतरे दो सफाई कर्मियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मंगलवार को मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के नाम सोनू कुमार (30) और श्याम बाबू (32) हैं. सबसे पहले सीवर की सफाई के लिए सोनू कुमार उतरा था.
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि होजरी कॉम्पलेक्स में सोमवार की शाम सीवर की सफाई करने के लिए गटर में उतरा सोनू कुमार (30) जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया.
सोनू को बाहर निकालने के लिए दूसरा सफाई कर्मी गटर में उतरा था
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोनू को बाहर निकालने के लिए दूसरा सफाई कर्मी श्याम बाबू (32) भी गटर में उतरा और वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोनू और श्याम को वहां मौजूद तीसरे सफाई कर्मी ने बाहर निकाला और तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि दोनों सफाई कर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)