UP News: नीट (NEET) की परीक्षा में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस में दाखिला (MBBS Admission) दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह (Inter-State Gang) के दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. ये बदमाश इंटरनेट के माध्यम से नीट में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी जुटाते थे. इनके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन के सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन और कार बरामद की है.


पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) हरीश चंदर ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली एक युवती दर्शिका ने कुछ दिन पहले सेक्टर-126 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने उससे करीब 13 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर इस गिरोह में शामिल बिहार निवासी दीपक तथा आजमगढ़ निवासी राजेश को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इनका एक साथी यश चतुर्वेदी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


कानपुर से लेकर दिल्ली तक के छात्रों से की ठगी


डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने नोएडा के अलावा दिल्ली के मालवीय नगर ,लखनऊ, कानपुर में भी कार्यालय खोलकर लोगों से ठगी की है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इन आरोपियों ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित विभिन्न राज्यों में रहने वाले कई छात्र-छात्राओं से करोड़ों रुपये की ठगी की है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि ये लोग नीट की परीक्षा में असफल रहने वाले छात्र-छात्राओं का डाटा इंटरनेट के माध्यम से हासिल करते थे और उनसे संपर्क कर उन्हें सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे.


नोएडा के प्रोफेसर के साथ भी धोखाधड़ी


इस बीच, नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक संस्थान में पढ़ाने वाले प्रोफेसर से अज्ञात साइबर ठगों ने सात लाख 64 हजार रुपये की ठगी कर ली. सेक्टर-58 थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आईआईएम में प्रोफेसर के पद पर कार्य करने वाले कौशिक भट्टाचार्य ने अपने भविष्य निधि के खाते को मुंबई से नोएडा स्थानातंरित कराने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया था. भट्टाचार्य ने बताया कि इसके बाद एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया. उसने अपनी बातों में फंसाकर उनसे सात लाख 64 हजार रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें -


Karnaprayag News: कर्णप्रयाग में हरकत में आया प्रशासन, abp की खबर के बाद दरारों वाले घर खाली करने का दिया नोटिस